मुख्यमंत्री ‘गोधन न्याय योजना’ के तहत हितग्राहियों के खाते में 15.72 करोड़ रुपये करेंगे ट्रांसफर
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गोधन न्याय योजना’ के तहत हितग्राहियों को आज (शनिवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राशि का अंतरण करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दोपहर 01 बजे से आयोजित है। मुख्यमंत्री 73वीं किश्त के रूप में हितग्राहियों के खाते में 15.72 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे।
मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री इस अवसर पर 14-31 जुलाई 2023 तक गौठानों में गोबर विक्रय करने वाले ग्रामीण पशुपालक किसानों को 5 करोड़ 60 लाख रुपये और गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 9 करोड़ 69 लाख रुपये की राशि जारी करेंगेे।
गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को अब तक 526 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। आज 15.72 करोड़ रुपये के भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 541.66 करोड़ हो जाएगा। जिसमें महिला समूहों को जारी 18 करोड़ रुपये की बोनस राशि भी शामिल है।
