हिस्से सक्रिय सिस्टम कराएगा रीवा, पन्ना सहित 12 जिलों में भारी बारिश

कुछ दिनों तक बारिश से राहत की खबरों के बीच गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सक्रिय सिस्टम की वजह से मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में रीवा, पन्ना समेत 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की से तेज बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह से बारिश शुरू हो गई है।
मध्यप्रदेश में एक जून से अब तक कुल मिलाकर दो प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सात प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 10% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार-बुधवार को पूर्वी हिस्से में हुई बारिश से आंकड़े में तीन प्रतिशत का सुधार हुआ है। इससे पहले पूर्वी हिस्से में दस प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज की गई थी। बुधवार को नौ घंटे में मंडला में सबसे ज्यादा सवा इंच पानी गिरा। नर्मदापुरम में बुधवार शाम को करीब पौन इंच बारिश हुई। रीवा में बारिश का पानी निचले इलाकों में भर गया। मलाजखंड में एक इंच बारिश हुई। रतलाम, जबलपुर, सागर, सतना और सीधी में आधा इंच पानी गिरा। भोपाल, पचमढ़ी, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो, नौगांव, सागर, उमरिया में भी हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पन्ना में तेज बारिश की चेतावनी दी है। जबकि भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश होगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एच.एस. पांडे ने बताया कि ट्रफ लाइन और कम दबाव का एरिया बनने से पूर्वी मध्यप्रदेश में 5 अगस्त तक तेज बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश होगी या फिर मौसम साफ रहेगा।
