• December 31, 2025

नूंह में हुए हमले को लेकर हिन्दूवादियों में आक्रोश, किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

 नूंह में हुए हमले को लेकर हिन्दूवादियों में आक्रोश, किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

विगत दिनों हरियाणा के नूंह जिले में शोभा यात्रा पर हुई हिंसक घटना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं विभिन्न हिंदू संगठनों बुधवार को प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन कलैक्ट्रेट पहुंचकर मजिस्ट्रेट को सौंपा। मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपया तथा घायलों को 20-20 लाख रुपये दिए जाने की सरकार से मांग की।

प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष महानगर अमित जैन ने आक्रोश पूर्ण शब्दों में कहा कि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हिंदू शोभायात्रा पर किया गया हमला निंदनीय है। पूरा देश इस घटना से नाराज है। केंद्र और राज्य सरकार को नूंह और मेवात इलाकों में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाकर घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

हिंदूवादी नेता गोपेश्वर चतुर्वेदी ने कहा कि यह बहुत गंभीर विश्लेषण का अवसर है कि नूंह में डायरेक्ट एक्शन की तरह का वातावरण बना था। यह दुष्कृत्य किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। विजय बहादुर सिंह ने कहा कि हिंदू धार्मिक यात्रा पर हुए इस क्रूर जेहादी आतंकी हमले के कारण बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है और समाज के दो अन्य व्यक्ति भी बलिदान हुए हैं। मंत्री एड. गोकुलेश गौतम ने कहा कि यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए कि उन पर इस्लामिक जेहादी उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी। इस घटना से संगठन तथा हिन्दू समाज आक्रोशित है। राष्ट्रपति के नाम संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन की प्रमुख मांगे हैं कि नूंह सहित संपूर्ण मेवात क्षेत्र को सील करके प्रत्येक इस्लामिक जेहादी दंगाई को सर्च करके संवैधानिक रूप से समूल नष्ट किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रकार की घटना भविष्य में कभी नहीं होगी। इस प्रकार की हमारी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक यात्राओं के लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों की संख्या में ब्रज प्रांत मथुरा विभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभिनव सक्सेना, मुरारी लाल अग्रवाल, मुकेश शुक्ला, डॉ. संतोष राजोरिया, ललित अग्रवाल, विपिन गुप्त, विक्की इलाहाबादी, मोहित नौहवार, कांता नाथ चतुर्वेदी, अभिषेक चौहान, संजीव सारस्वत, गौरव, सौरभ, ऋषि गौड़ आदि मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *