विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी सीख
गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में प्रेरित करने का प्रयास किया गया।
विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित इस नुक्कड़ नाटक में द्वितीय वर्ष के छात्र यतिन, दीपिका बंसल, शिवम, सूर्यांश, परीना व चेतन ने अभिनय किया। दीपिका बंसल, गरिमा व श्रेया द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन शिवम व सूर्यांश ने किया। इस अवसर पर जनसंचार विभाग के अध्यक्ष मिहिर रंजन पात्र, प्रोफेसर विक्रम कौशिक, डॉ. भूपंद्र, डॉ. कुसुम लता, डॉ. प्रेम, नवीन कुमार, राजेश कुंडू आदि ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। विभाग के शोधार्थी और विद्यार्थियों ने इस नुक्कड़ नाटक का भरपूर आनंद उठाया।




