मध्याह्न भोजन में निकला कीड़ा, बच्चों और अभिभावकों ने किया हंगामा

भागलपुर के खंजरपुर मोहल्ला स्थित भवानी कन्या मध्य विद्यालय में गुरुवार को मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलने से बच्चों और उनके अभिभावकों ने हंगामा किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद लोग शांत हुए।
उल्लेखनीय है कि आए दिन भवानी कन्या मध्य विद्यालय के बच्चों को घटिया भोजन दिया जा रहा था। जब बच्चे प्रधानाध्यापक, मध्याह्न भोजन प्रभारी या शिक्षक से भोजन की शिकायत करने जाते हैं तो उन्हें डांट कर शांत कर दिया जाता है। जब बात नाक के ऊपर चली गई और बच्चों ने जब अभिभावक को यह बात बताई तो अभिभावक आज काफी संख्या में स्कूल पहुंच गए और घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला।
अभिभावकों का कहना था कू मेरे बच्चे यहां से मिड डे मील की प्रत्येक दिन शिकायत करते हैं। खाने में कीड़ा निकल रहा है लेकिन यहां के पदाधिकारी बच्चों को जबरन मना करते हैं। यह कहां तक सही है। क्या शिक्षक अपने बच्चों को यह कीड़े वाले खाना को खिलाएंगे।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि इसकी शिकायत जल्द मिड डे मील के पदाधिकारियों को किया जाएगा। भोजन के स्तर को सुधारा जाएगा।
