• October 18, 2025

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को उपद्रवियों ने तोड़ा, विरोध में सड़क जाम

शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी चौराहे पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को सोमवार की रात उपद्रवियों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार की सुबह स्थानीय गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जिला प्रशासन से उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की मांग की।सड़क जाम होने से चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई ।वही स्कूल व कोचिंग जानें वालें छात्र छात्राओ को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सड़क जाम की सूचना पर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां गुस्साए लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले उपद्रवियों को शीघ्र चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग की।

सदर एसडीपीओ एवं थाना अध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर कड़ी मशक्कत के बाद घंटो लगे जाम को समाप्त करवाया। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।जिसके तहत आसपास में लगे सीसीटीवी से संदिग्धों की तलाश कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उपद्रव मे शामिल लोगो की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोगों ने जाम को हटाया। इसके बाद आवागमन सामान्य होने पर जाम में फंसे लोगो को राहत मिली।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को उपद्रवियों ने तोड़ दिया था जिसके बाद वहां गोलम्बर बनाकर आदमकद प्रतिमा स्थापित किया गया था।लेकिन आज फिर उपद्रव कारियो नें नेताजी की प्रतिमा को धड़ से सिर को तोड़कर अलग कर दिया।जिस कारण लोगो नें नेताजी का अपमान को सहन नही कर सड़क जाम कर नारेबाजी की।बीते रात देशद्रोही विचारधारा के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी का प्रतिमा तोड़कर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक डॉ आलोक रंजन घटना स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों से बातचीत कर घटना स्थल से ही जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से बात कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही।उसके तुरंत बाद जिलाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर विधायक ने क्षतिग्रत स्थल का सौंदर्यीकरण हेतु बात कर विधायक योजना मद से निर्माण की अनुशंसा भी की।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *