• December 30, 2025

‘भाग मिल्खा भाग’ ने पूरे किए 10 साल, होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

फरहान अख्तर स्टारर ‘भाग मिल्खा भाग’ के 10 साल पूरे होने के मौके को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जाएगा। जी हां, इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए राकेश ओमप्रकाश मेहरा सहित फिल्म के मेकर्स ने मुंबई में 26 जुलाई को एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है। इसके जरिए एक बार फिर मेकर्स भारतीय दिग्गज दिवंगत मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं।

बता दें, द फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह का पिछले साल निधन हो गया और इस विशेष स्क्रीनिंग के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

ये फिल्म भारतीय स्प्रिंट लीजेंड मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट्स ड्रामा थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, यह स्पेशल स्क्रीनिंग वास्तव में लोगों को इसकी रिलीज के इतने सालों बाद स्क्रीन्स पर इस प्रेरणादायक कहानी से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा करने पर मजबूर कर देगी।

2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में दिवंगत मिल्खा सिंह की प्रेरक यात्रा को दर्शाया गया है और कैसे वह वर्ल्ड चैंपियन, ओलंपियन और भारत के सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक बनने के लिए कई मुश्किलों को पार करते हैं। बेहतरीन गीतों से भरपूर, कास्ट का शानदार प्रदर्शन, मिल्खा सिंह के रूप में फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म वास्तव में एक मास्टरपीस थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी और 2013 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म रही।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *