मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल का 23वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मना
अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के 23 वें स्थापना दिवस में बुधवार को विद्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डा.संजय प्रधान ने स्कूल के संस्थापक रामकुमार रुंगटा व धर्मप्राण मोहनी देवी को याद करते हुए बताया कि उनके सुपुत्र रामस्वरूप रुंगटा, महावीर प्रसाद रुंगटा और रामचंद्र रुंगटा के संयुक्त प्रयास से हॉस्पिटल एवं स्कूल आगे की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि दो महीने के अंदर रानीगंज प्रखंड में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल गरीबों की सेवा हेतु खुलने जा रहा है। इतना ही नहीं फारबिसगंज में इंजीनियरिंग कॉलेज भी जल्द ही खुलने वाली है। जिससे बच्चे को पढ़ाई करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गये। तत्पश्चात स्थापना दिवस पर निबंध क्विज़ प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर एडिशनल डायरेक्टर एन. के. दास गुरु ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद गौतम साह, राज प्रकाश भाटिया, कृपा शंकर द्विवेदी, गणेश अग्रवाल, अजय सिंह ने भी संबोधित किया।