• January 31, 2026

बृजभूषण सिंह पर दर्ज पॉक्सो मामले में शिकायतकर्ता महिला पहलवान को कोर्ट ने जारी किया नोटिस

 बृजभूषण सिंह पर दर्ज पॉक्सो मामले में शिकायतकर्ता महिला पहलवान को कोर्ट ने जारी किया नोटिस

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता महिला पहलवान को नोटिस जारी किया है।

मंगलवार को इस मामले की सुनवाई इन कैमरा हुई। इन कैमरा का मतलब सुनवाई के समय दोनों पक्षों के अलावा दूसरा कोई उपस्थित नहीं होगा। 15 जून को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट ने रिपोर्ट दाखिल कर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी थी।

दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में नाबालिग पहलवान की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट देते हुए आरोप निरस्त करने की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पॉक्सो के मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *