नवादा में लाखों मूल्य का 61 किलो गांजा बरामद, ट्रक जब्त
पटना-रांची रोड एनएच-31 पर नवादा बाईपास में शनिवार को नगर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 61 किलोग्राम गांजा बरामद किया। झारखंड की ओर से नवादा आ रहे ट्रक को सद्भावना चौक के पास जब्त किया गया। गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने शनिवार को नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि झारखंड से नवादा की ओर आ रहे ट्रक में गिट्टी और गांजा लदे होने की सूचना प्राप्त होते ही नगर थाना की टीम दलबल के साथ पहुंचकर ट्रक को जब्त किया। जांच के दौरान 61 किलो गांजा बरामद हुआ। ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ट्रक के ड्राइवर के सीट के पीछे तहखाना बनाकर गांजा को छिपाकर रखा गया था। पॉलिथीन में टैप किया 61 पैकेट में 61 किलो गांजा बरामद हुआ। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।ट्रक ड्राइवर नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के संदोहरा गांव निवासी सुबोध पासवान है।




