छापेमारी में 40 लीटर महुआ शराब और 600 किलो जावा महुआ जब्त

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है। सोमवार को डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त अजय कुमार गोंड के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। रामगढ़ थाना अंतर्गत मडुवाजारा, कैथा आदि जगहों में संचालित अवैध शराब भट्टियों में सघन व व्यापक छापामारी कर कुल 40 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 600 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया।
इस अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार, सशस्त्र गृहरक्षक के जवान विनय सिंह, मनोज महतो, कमलेश कुमार, नंदलाल महतो आदि शामिल थे। छापेमारी अभियान में सौदागर मोहल्ला निवासी अनिल साव एवं मडुवाजारा निवासी दिलीप महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
