फरीदाबाद : साइबर अपराध के दस मुकदमों में 23 आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 10 अगस्त। फरीदाबाद के तीनों साइबर थाना की टीमों ने साइबर अपराध के दस मुकदमों में 23 आरोपी को गिरफ्तार कर 12,96,250 रुपए बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आयुष, लक्की, फारुक खान, मनीष सिंह, शुभम गुप्ता, दुष्यंत राणा, राम प्रवेश, धर्मेंद्र सिंह, संस्कार मेहता, राहुल, दीपेंद्र सिंह, रिजवान अहमद, मनु विमल, प्रशांत कुमार उर्फ जीजी, दानिश, हैदर अली, कुनाल, गौरव कुमार, शुभम यादव, आशीष पांडे, बुधीराम, रागिनी तथा आरजू बेगम का नाम शामिल हैए जिन्हें दिल्ली एनसीआर इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
साइबर पुलिस ने इस सप्ताह 02 अगस्त से 08 अगस्त 2024 तक साइबर अपराध के 10 मुकदमों में 23 आरोपी गिरफ्तार कर 12, 96,250 रुपए बरामद किए। 412 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 6,03,686 रुपए रिफंड व 1,51,378 रुपए बैंक खातों में सीज कराए। इनमें 04 मामले साइबर एनआईटी, 03 साइबर सेंट्रल तथा 03 मामले साइबर बल्लबगढ़ ने सुलझाए है। उल्लेखनीय है कि आजकल जब भी हम इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को खोलते हैं तो वहां पर ऑनलाइन जॉब से संबंधित बहुत सारे विज्ञापन दिखाई देते हैं जिसमें प्रति महीने 50 से 60 हजार रूपए मात्र 3 या 4 घंटे का काम रोजाना करके कमाने का लालच दिया जाता है।
इस प्रकार के विज्ञापन आमजन को लुभाने के लिए दिया जाते हैं ताकि रोजगार की तलाश में व्यक्ति उनसे संपर्क करें और वह सुनहरी नौकरी का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठ सकें। कुछ आरोपी शेयर मार्किट में पैसे लगाकर मोटे मुनाफे की गारंटी देते है और फर्जी एप के माध्यम से पैसे लगवा देते है, जिस एप में शेयर डाउन ही नही होता और पीडित अधिक पैसे लगा ता जाता है जब पीडित पैसे निकालता है तो पैसे निकलते ही नही है। जब पीडित को समझ आता है जब तक उसके साथ फ्रॉड हो चुका होता है।





