दो दशक से लापता मुकेश लौटा घर किया गया परिजनों के सुपुर्द

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के कन्हैली पंचायत वार्ड संख्या-06 निवासी शत्रुधन यादव ने बीस वर्ष पूर्व बिछड़े मुकेश को उसके परिवार से मिलवाकर मानवता की मिसाल पेश की है।
शत्रुधन यादव अपनी जीविकोपार्जन के लिए अमृतसर में था।उसी दौरान विश्वकर्मा पूजा के दिन उसकी मुलाकात मुकेश उर्फ राजू से हुई।मुकेश उर्फ राजू पूरी तरह पंजाबी भाषा बोलता था।बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि उनका घर बिहार के मधुबनी जिला के विस्फी प्रखंड में है।जिसके बाद शत्रुघ्न यादव ने उसे अपने पास कुछ दिन रखा फिर वापस बिहार अपने घर ले आया।जिसके बाद स्थानीय थाना और सामाजिक कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी।
सूचना के पश्चात उनके गृह जिले संपर्क किया गया जहां उसके परिजनों से संपर्क कर वीडियो कॉल पर बात हुई।शुक्रवार को मुकेश के चचेरे भाई और परिवार के अन्य लोगो के साथ कन्हैली पहुंचे और शनिवार को अपने साथ मुकेश उर्फ राजू को अपने साथ ले गया।नरपतगंज थाना परिसर में इस सराहनीय कदम को लेकर समाजसेवी नीरज भगत के द्वारा शत्रुघ्न यादव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुकेश के परिजनों ने मधुबनी जिले के विस्फी प्रखंड के भोज पंडौल पंचायत समिति रंजीत यादव,जंग बहादुर यादव,संजय दास,कृष्णदेव यादव व नरपतगंज के शत्रुधन यादव,सक्रिय समाजसेवी नीरज भगत,बबलू शर्मा,अवधेश गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने नम आंखों से मुकेश को अपने घर मधुबनी के लिए प्रस्थान करवाया।
