जुआ खेलते 19 जुआरी गिरफ्तार, 81 हजार नकद बरामद

राजधानी रायपुर के थाना आजाद चौक क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते 19 जुआरियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत स्थित सोनकर पारा स्थित शिव मंदिर के पीछे सार्वजनिक भवन में कुछ व्यक्ति रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये उक्त स्थान में रेड कार्रवाई व घेराबंदी कर ताशपत्ती से जुआ खेलते 19 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 81 हजार 500 रुपये तथा 18 मोबाइल फोन जुमला कीमती लगभग दो लाख रुपये एवं ताशपत्ती जब्त कर जुआरियों के विरुद्ध थाना आजाद चौक में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया।
आरोपित रितेश सोनकर, रितेश यादव, आकाश सोनकर, हेमंत सोनकर, विकाश सोनकर, हरीश बेलानी, लक्ष्मण पिंजवानी, कपील अठवानी, सुरेन्द्र सोनकर, संदीप यदु, मोहित हिरवानी, हेमंत सोनकर, दिनेश पृतवानी, विनोद कुमार सोनकर, योगेश क्षतिजा, दीपक बेलानी, अजय तोतलानी, देवनारायण सोनकर, नारद यादव सभी थाना आजाद चौक रायपुर के निवासी हैं। कार्रवाई उपरांत शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया।
