चैंबर चुनाव के लिए किशोर मंत्री समेत 14 सदस्यों ने किया नामांकन
फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन का दूसरा दिन रहा। किशोर मंत्री समेत 14 सदस्यों ने नामांकन किया। इसमें चुनाव कमेटी के चेयरमैन पवन शर्मा ने भी नामांकन किया। चैंबर चुनाव के लिए 13 सितंबर तक नामांकन दाखिल किया जायेगा। नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 सितंबर को संध्या चार बजे तक निर्धारित है।
इस बार चैंबर चुनाव में कई सदस्यों ने अध्यक्ष पद की दावेदारी की है, जिसमें राहुल मारू, डॉ अभिषेक रमाधीन समेत अन्य सदस्यों के नाम हैं। ऐसे में देखना होगा कि चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहता है। पिछले साल चुनाव में राहुल मारू और किशोर मंत्री के बीच टक्कर हुई थी।
चैंबर चुनाव सत्र 2023-24 का चुनाव 23 और 24 सितंबर को होगा। 24 सितंबर को बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम, मोरहाबादी मैदान में मतगणना होगी। वर्तमान में चैंबर की सदस्यता संख्या 3798 है, जिसमें कुल 3534 आजीवन सदस्य, 169 जनरल मेंबर, 83 सम्बद्ध संस्था, दो पैट्रोन और दस कॉरपोरेट सदस्य हैं। सम्बद्ध संस्थाओं को दो वोट का अधिकार है।