महिलाओं की तस्करी मामले में 13 लोग गिरफ्तार

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और जिला प्रोबेशन की टीम ने राजस्थान व हरियाणा में शादी कराने का प्रलोभन व मोटी रकम देकर लड़कियों व शादीशुदा महिलाओं की तस्करी में संलिप्त 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में तीन राजस्थान के रहने वाले हैं, जो शादी के नाम पर तीन लाख रुपये में एक लड़की का सौदा करने आये थे।
पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने इस संबंध में मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया की लड़कियों एवं शादीशुदा महिलाओं की तस्करी करने के मामले में चार महिलाओं सहित 13 लोगों को सोमवार की शाम चण्डी तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन लोग मौके से भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले।
एसपी ने बताया की एक गैंग सुनियोजित तरीके से राजस्थान व अन्य प्रदेशों में शादी कराने के नाम पर मोटी रकम देकर सोनभद्र की लड़कियों को अन्य प्रदेशों में ले जाकर बेचते और मोटा मुनाफा कमाते हैं। यह लोग शादीशुदा महिलाओं के पति व परिजनों को मोटी रकम देकर राजस्थान ले जाकर बेचते हैं। इनमें कुछ महिलाएं कुछ समय बीत जाने पर भागकर वापस सोनभद्र लौटी हैं। कभी-कभी यह गैंग अधेड़ व्यक्ति की शादी बहुत कम उम्र की नाबालिग लड़कियों से भी करवा देते हैं। इस मामले में जिला प्रोबेशन व राबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान से कुछ लोग आये हैं और यहां के विजय, प्रशांत, मुन्नी देवी और मीरदेवी से तीन लाख रुपये में एक लड़की का सौदा कर रहे हैं। इस मामले में लड़की की मां रुपयेका लेन-देन करने के लिए व राजस्थान से आये कुछ लोग और गैंग के अन्य साथी चण्डी तिराहे के पास मौजूद हैं। सूचना पर राबर्ट्सगंज कोतवाली, एसओजी व जिला प्रोबेशन की टीम ने मौके पर मौजूद 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीन लोग फरार हो गए।
पूछताछ में पता चला कि जिस लड़की को बेचा जा रहा था, उसकी मां के खाते में एक लाख बीस हजार रुपये पहले ही भेजा था और अस्सी हजार नगद दिया गया था। शेष रकम काम होने के बाद देना था।इस मामले में राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिला के सांवला राम, तगाराम,भवरा राम,मंसूख, विजय, राजेन्द्र यादव उर्फ राजू, अर्जुन कुमार बिहारी भारती, प्रशान्त मिश्र, मीरा देवी, शिवकुमारी, मुन्नी देवी और कलावती को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से एक कार,80 हजार रुपये नकद,06 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस इन सभी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
