केरल घाटी में चार किलो का आईईडी बरामद
जिले के थाना कुकड़ाझोर अंर्तगत केरल घाटी में जवानों तथा आम नागरिकों को नुकसान पहुचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा आईईडी. लगाने की सूचना मिली थी। सूचना पर आज मंगलवार को कैंप अकाबेडा से सीएफ और बीएसएफ तथा बीडीएस टीम रवाना हुई थी।
बीडीएस टीम द्वारा एरिया के सर्चिंग के दौरान करीब 04 किलो का आईईडी बरामद कर मौके पर सुरक्षा मानकों का पालन कर नष्ट कर दिया गया, इसके साथ ही आस-पास के एरिया में सघन सर्चिंग जारी है।






