• November 22, 2024

संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे में 8 की जा चुकी जान, कुछ लोग अब भी लापता

संभल में चन्दौसी के एआर कोल्ड स्टोर में अवैध रूप से बनाया गया चैंबर गुरुवार दिन में करीब 11.15 बजे भरभराकर गिर गया। इसमें आलू रख रहे 30 से अधिक मजदूर दब गए। मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि मरने वालों की संख्या 8 हो गई। कुछ लोग अब भी लापता हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तलाशी और बचाव अभियान में जुटी हैं। अब तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया। वहीं मदद के बजाय कोल्ड स्टोर संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए थे। इससे नाराज लोगों ने कोल्ड स्टोर के दफ्तर में तोड़फोड़ और पथराव कर दिया। पुलिस को भी निशाना बनाया।

UP News : संभल में बड़ा हादसा भरभरा कर गिर पड़ा कोल्ड स्टोरेज

चेंबर में 30 हजार के मुकाबले 36 हजार बोरी आलू रखवा दी गई थी

चन्दौसी के मोहल्ला बिसौली गेट निवासी अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल का इस्लामनगर रोड स्थित गांव एंतोल में एआर कोल्ड स्टोरेज है। तीन माह पहले ही मालिकों ने जगह बढ़ाने के लिए कोल्ड स्टोरेज के साथ ही अवैध रूप से 30 हजार बोरियों की क्षमता वाला चेंबर बना लिया था। चेंबर में 30 हजार के मुकाबले 36 हजार बोरी आलू रखवा दी गई थी। इससे गुरुवार को यह हादसा हो गया। मंडलायुक्त आंजनेय सिंह व डीआईजी शलभ माथुर देर रात तक मौके पर डटे रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *