रोहतक: पत्नी, बेटी की हत्या कर दो साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूदा व्यक्ति, मौत

सलारा मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी व छह वर्षीय बेटी की हत्या की कर दी और बाद में उसने दो साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घरेलू कलह के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस के अनुसार सलारा मोहल्ला निवासी संदीप ने सुबह अपनी पत्नी व छह साल की बेटी गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसने दो साल के बेटे को साथ लेकर गांव ईस्माईला के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि संदीप गुरुग्राम में प्राईवेट जॉब करता था। घटना का पता उस वक्त लगा जब गांव ईस्माईला के पास संदीप व उसके दो साल के बेटे का शव पटरियों पर रेलवे पुलिस को मिला। पुलिस ने इस बारे में मृतक के परिजनों से संपर्क किया तो इस बारे में खुलासा हुआ। इसके बाद स्थानीय पुलिस भी सलारा मोहल्ला पहंुची और उन्होंने देखा कि घर पर उसकी पत्नी व उसकी छह साल की बेटी का शव पड़ा है। मामले का पता चलने पर परिजन व अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और इस बारे में पुलिस को बताया। इस दौरान जानकारी सामने आई कि संदीप का पत्नी के साथ कई दिनों से कलह चल रहा था और हो सकता है कि इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज कर चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा कि आखिर किन कारणों के चलते संदीप ने वारदात को अंजाम दिया है।
