यूपी के इस जिले में एक साथ निकले चार अजगर, लंबाई-चौड़ाई देखकर बुलानी पड़ी वन विभाग की टीम
यूपी के रायबरेली जिले के डलमऊ इलाके के गांव में शुक्रवार को एक साथ चार अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। भारी भरकम अजगर की लंबाई चौड़ाई इतनी थी कि पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाना पड़ा। मौके पर पहुंची वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
वन विभाग के डलमऊ इलाके के रेंजर हरि ओम श्रीवास्तव ने बताया कि यहां के करसना पुरौली गांव में करीब 12 बजे दो विशालकाय अजगर और दो छोटे अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह चारों अजगर एक साथ दिखाई दिए थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तुरंत ही रेस्क्यू की कार्यवाही शुरू कर दी और जल्द ही दोनों अजगरों को पकड़ कर उन्हें वन विभाग के माधवपुर के घने जंगलों में छोड़ दिया।
वन विभाग के रेंजर ने बताया कि आजकल ठंड में जब भी धूप अच्छी निकलती है तब अजगर आमतौर पर बाहर निकलते हैं, जिससे आमलोगों में दहशत फैल जाती है। वन विभाग इन सरीसृपों का रेस्क्यू कर इन्हें इनके प्राकृतिक आवास में छोड़ देते है जिससे इनकी सुरक्षा भी रहती है और पारिस्थितिकी तंत्र भी संतुलित रहता है।