मिसेज मुच्छल बनने वाली हैं स्मृति मंधाना! हल्दी में पलाश संग झूमीं, टीम इंडिया की लड़कियों ने मचाया धमाल – वीडियो वायरल
मिसेज मुच्छल बनने वाली हैं स्मृति मंधाना! हल्दी में पलाश संग झूमीं, टीम इंडिया की लड़कियों ने मचाया धमाल – वीडियो वायरल22 नवंबर 2025, मुंबईभारतीय महिला क्रिकेट की ‘नेशनल क्रश’ स्मृति मंधाना अब बस एक दिन दूर हैं ‘मिसेज मुच्छल’ बनने से! 23 नवंबर को म्यूजिक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेने वाली स्मृति की प्री-वेडिंग सेरेमनीज ने सोशल मीडिया को पागल कर रखा है। 21 नवंबर की हल्दी सेरेमनी में पीली धूप सी चमकती स्मृति और पलाश संग ढोल-नगाड़ों पर ठुमके लगाते हुए पूरी टीम इंडिया की गर्ल गैंग ने ऐसा तहलका मचाया कि हर वीडियो वायरल हो रहा है। फैंस लिख रहे हैं – “ये हल्दी नहीं, पूरा होली फेस्टिवल लग रहा है!”
हल्दी में छा गईं स्मृति: पीला शरारा, गोल्डन बूटियां और वो किलर स्माइल
हल्दी सेरेमनी मुंबई के एक लग्जरी वेन्यू में हुई, जहां थीम थी ‘येलो एंड गोल्ड’। स्मृति ने गोल्डन बूटियों वाला हैवी पीला शरारा पहना, गजरा लगाया और माथे पर हल्दी का टीका – बस एक नजर में सबका दिल लूट लिया। पलाश मुच्छल ने पीला कुर्ता-पायजामा और पगड़ी में परफेक्ट दूल्हा लुक दिया। दोनों एक-दूसरे को हल्दी लगाते, पानी की पिचकारी मारते और ढोल पर नाचते नजर आए। सबसे क्यूट मोमेंट? जब पलाश ने स्मृति को गोद में उठाया और दोनों हंसते हुए गाना गाने लगे। फैंस कमेंट कर रहे – “ये कपल गोल्स नहीं, वेडिंग गोल्स है!”
टीम इंडिया की ‘दुल्हन की सेना’: शेफाली-जेमिमा से रेणुका-ऋचा तक, सबने मचाया बवालस्मृति की हल्दी को यादगार बनाने के लिए पूरी भारतीय महिला टीम ही पहुंच गई!
- शेफाली वर्मा ने स्मृति को हल्दी लगाते हुए ‘अपना टाइम आएगा’ स्टाइल में पोज दिए
- जेमिमा रोड्रिग्ज और राधा यादव ने ‘लंदन ठुमकदा’ पर ग्रुप डांस किया
- रेणुका सिंह ठाकुर और श्रेयंका पाटिल ने ढोल पर ठुमके लगाए
- ऋचा घोष और अरुंधति रेड्डी ने स्मृति को कंधों पर उठाकर ‘दुल्हन की विदाई’ वाला ड्रामा किया
वीडियो में साफ दिख रहा है – ये लड़कियां मैदान पर जितनी सीरियस, हल्दी में उतनी ही मस्तीखोर! फैंस लिख रहे – “ये गर्ल गैंग हमें WPL फाइनल से ज्यादा एक्साइट कर रही है!”
फिल्मी प्रपोजल से शादी तक: पलाश ने ग्राउंड पर घुटनों के बल किया था प्रपोज
स्मृति-पलाश की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं। कुछ हफ्ते पहले वायरल हुआ प्रपोजल वीडियो आज भी ट्रेंड कर रहा है – पलाश ने स्मृति को आंखों पर पट्टी बांधकर क्रिकेट ग्राउंड पर ले जाकर घुटनों पर बैठा और रिंग पहनाई। बैकग्राउंड में उनका कंपोज किया गाना बज रहा था। स्मृति ने रेड ड्रेस में सरप्राइज से खुशी के आंसू छलका दिए, फिर खुद पलाश को रिंग पहनाकर ‘हां’ कहा। फैंस ने तब लिखा था – “पलाश ने तो क्रिकेट + रोमांस का सिक्सर मार दिया!”23 नवंबर को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, जहां बॉलीवुड और क्रिकेट की कई बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं। सूत्रों के मुताबिक रिसेप्शन में नेहा कक्कड़, अरिजीत सिंह समेत कई सिंगर्स लाइव परफॉर्म करेंगे – क्योंकि दूल्हा खुद म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम है।फिलहाल हल्दी का जश्न जारी है, और फैंस बस एक ही चीज बोल रहे – “स्मृति दी, जल्दी से मिसेज मुच्छल बन जाओ… हम इंतजार नहीं कर सकते!”