• November 14, 2025

अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा PAK’? ट्रंप के दावे पर बोले राजनाथ सिंह — “भारत पर कोई दबाव नहीं, सही समय पर लेंगे फैसला”

नई दिल्ली, 8 नवंबर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे के बाद कि पाकिस्तान चोरी-छिपे अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है, भारत की ओर से पहली बार आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा कि भारत पर कोई दबाव नहीं डाला जा सकता और देश अपनी सुरक्षा तथा परमाणु नीति को लेकर फैसले सिर्फ अपने हितों के आधार पर, सही समय पर लेगा। राजनाथ सिंह ने इस बयान के जरिए यह संकेत दे दिया कि अमेरिका और पाकिस्तान की गतिविधियों से भारत की रणनीति प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने साफ कहा — “भविष्य बताएगा भारत क्या करेगा, हम वही करेंगे जो देशहित में सही होगा।”

ट्रंप के बयान से मचा भूचाल, भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि पाकिस्तान समेत कई देश गुपचुप तरीके से परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा था — “रूस, चीन और पाकिस्तान सभी परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन कोई इस पर खुलकर बात नहीं करता।” उनके इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय हलकों में हलचल तेज हो गई। भारत में भी यह चर्चा का बड़ा विषय बन गया कि क्या पाकिस्तान वास्तव में गुप्त परमाणु परीक्षण कर रहा है। इस पूरे विवाद पर अब राजनाथ सिंह का बयान भारत की आधिकारिक स्थिति को स्पष्ट करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में किसी बाहरी दबाव में नहीं आएगा और किसी भी परिस्थिति में आत्मनिर्भर तरीके से निर्णय लेगा।

ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा — पाकिस्तान ने खुद मांगी थी सीजफायर

राजनाथ सिंह ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई अहम जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि PoK में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई तब तक जारी रही, जब तक सभी लक्ष्य पूरे नहीं हो गए। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से कई बार सीजफायर की मांग की गई। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के DGMO ने बार-बार भारत से संपर्क किया और फायरिंग रोकने की अपील की, लेकिन भारत ने ऑपरेशन तभी रोका जब सभी टारगेट पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। राजनाथ सिंह ने यह भी चेतावनी दी कि “अगर जरूरत पड़ी तो भारत दोबारा ऐसे ऑपरेशन करने से पीछे नहीं हटेगा।”

“भारत ने आतंकियों को मारा, नागरिकों को नहीं” — राजनाथ सिंह का दो टूक बयान

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के उस आरोप को खारिज किया कि भारतीय सेना ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं ने केवल आतंकियों और उनके ठिकानों को टारगेट किया है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप या किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी। राजनाथ सिंह ने कहा, “सीजफायर सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ, किसी और का इसमें कोई दखल नहीं था।” वहीं पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के फील्ड मार्शल पद पर खुद को प्रमोट करने पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “प्रमोशन तो उन्होंने खुद ही दे दिया, लेकिन भरोसा उन पर किसी भी सूरत में नहीं किया जा सकता।” इस बयान से भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *