‘कहीं लोग मुझे बूढ़ा ना कहने लगे’, जब गोविंदा ने बताया था अपना सबसे बड़ा डर!
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानि गोविंदा आज अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक वक्त पर बैक टू बैक हिट देने वाले गोविंदा को आज उतनी लाइमलाइट नसीब नहीं होती है लेकिन ऐसा नहीं है कि चीची इंडस्ट्री से गायब हो गए हैं। उन्हें कई बार अवॉर्ड शोज और बॉलीवुड इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है। लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि गोविंदा के हाथ से उनका स्टारडम जैसे फिसलता सा चला गया।
जब गोविंदा ने की अनिल की तारीफ
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में इसके लिए इंडस्ट्री में किसी भी खेमे को फॉलो नहीं करने को वजह बताया। बता दें कि गोविंदा के लिए उनका स्टारडम छिन जाना और उनकी उम्र का बढ़ना उनके सबसे बड़े डरों में से एक रहा है। गोविंदा ने एक इंटरव्यू में अनिल कपूर की तारीफ की थी और कहा था कि पता नहीं अनिल इतना जवान कैसे रहता है।
बूढ़ा होने से लगता है डर!
गोविंदा से कई साल पहले जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनकी फेवरिट एक्ट्रेस कौन है तो चीची भाई ने जवाब दिया कि एक तो तुम मुझसे मेरी फेवरिट एक्ट्रेस के बारे में पूछ रहे हो और दूसरी तरफ मेरी बेटी के हीरोइन बनने की बात पूछ रहे हो। क्या तुम मुझे बूठा ठहरा रहे हो। इसी इंटरव्यू में गोविंदा ने यह भी कहा- मुझे तो डर लगता है कि कहीं मेरी बेटी के हीरोइन बनने पर मैं बूढ़ा ना कहलाने लगूं।
