नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। NIA ने उसे अरेस्ट कर लिया है। NIA सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर अनमोल बिश्नोई लैंड हुआ और अब एजेंसियां अलग-अलग मामलों में उससे पूछताछ करेंगी। जान लें कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ भारत में कई केस दर्ज हैं। केंद्र सरकार ही ये तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी के पास पूछताछ के लिए भेजा जाए। अनमोल बिश्नोई से जुड़े 3 सबसे बड़े मामलों की बात करें तो उनमें मूसेवाला हत्याकांड, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस और सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला शामिल है। देखें, भारत में हुई किन वारदातों में अनमोल बिश्नोई का नाम देश के बाहर बैठे-बैठे ही शामिल रहा है।
अनमोल बिश्नोई का प्रत्यर्पण और सलमान खान गोलीबारी केस
अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्य और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य आरोपी, को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है। 19 नवंबर 2025 को दिल्ली पहुंचने के बाद एनआईए ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अप्रैल 2024 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर हुई गोलीबारी के मामले में अनमोल वांटेड था, जहां शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल ने फायरिंग की थी। जांच एजेंसियों के अनुसार, अनमोल ने शूटर्स को 9 मिनट का मोटिवेशनल स्पीच देकर इतिहास रचने की बात कही थी। यह घटना ब्लैकबक शिकार मामले से जुड़ी दुश्मनी का हिस्सा मानी जा रही है। मुंबई पुलिस ने दो प्रस्ताव भेजकर प्रत्यर्पण की मांग की थी, जो अब सफल हो गया। अनमोल पर कई राज्यों में 18 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हथियार तस्करी और साजिश शामिल हैं। प्रत्यर्पण एक मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन का नतीजा है, जिसमें सीबीआई और एनआईए शामिल थे। महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने इसे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सख्त नीति का परिणाम बताया। अनमोल कनाडा और अमेरिका के बीच घूम रहा था, जहां उसे फर्जी रूसी पासपोर्ट पर पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी बिश्नोई गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है।
एनआईए द्वारा घोषित इनाम और अन्य अपराधों का कनेक्शन
एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जो उसके फरार होने के बाद सबसे वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल होने का प्रमाण था। 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल का नाम प्रमुखता से सामने आया, जहां उसने हथियार और लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान किया था। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट से ईमेल मिला, जिसमें अनमोल को अमेरिका से “निकाल” दिए जाने की सूचना दी गई। जीशान ने परिवार को विक्टिम फैमिली के रूप में रजिस्टर किया था, जिससे उन्हें केस अपडेट्स मिलते रहे। अनमोल पर सलमान खान फायरिंग के अलावा मूसेवाला कांड और बाबा सिद्दीकी हत्या में साजिश रचने के आरोप हैं। जांच में वॉयस क्लिप्स और ऑडियो चैट्स बरामद हुए, जो उसके निर्देशों को साबित करते हैं। एनआईए ने 2023 में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, जिसमें गोल्डी ब्रार और लॉरेंस बिश्नोई के साथ टेरर एक्टिविटीज का जिक्र है। प्रत्यर्पण के बाद एनआईए ने 15 दिनों की रिमांड मांगी है, ताकि पूछताछ से गैंग के और राज खुल सकें। यह इनाम घोषणा अपराधियों के लिए चेतावनी का संदेश देती है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का तरीका और जांच का नया मोड़
12 अक्टूबर 2024 की रात को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे जीशान के बांद्रा स्थित दफ्तर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। चार्जशीट के मुताबिक, अनमोल ने इस हत्याकांड की साजिश रची, ताकि क्राइम सिंडिकेट में डर पैदा हो। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 26 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनके पास अनमोल के निर्देशों वाली वॉयस क्लिप्स मिलीं। हत्या का मकसद सलमान खान से बाबा सिद्दीकी की नजदीकी को निशाना बनाना था। प्रत्यर्पण के बाद मुंबई पुलिस अनमोल की हिरासत मांगेगी, ताकि सभी मामलों में गहन पूछताछ हो सके। एनआईए कोर्ट में पेशी के दौरान अनमोल को सख्त सुरक्षा में रखा गया। जीशान सिद्दीकी ने कहा कि न्याय की राह लंबी है, लेकिन यह कदम सकारात्मक है। केंद्र सरकार तय करेगी कि किस एजेंसी को पहले कस्टडी मिलेगी। यह घटना भारतीय एजेंसियों की अंतरराष्ट्रीय सहयोग क्षमता को दर्शाती है।