सेना का ‘ऑपरेशन पिंपल’ कामयाब! केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर
नई दिल्ली / श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है। केरन सेक्टर में शनिवार सुबह सेना ने “ऑपरेशन पिंपल (Operation Pimple)” चलाकर दो आतंकियों को मार गिराया, जो पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। खुफिया एजेंसियों से मिली पक्की सूचना के बाद सेना ने शुक्रवार रात से ही इलाके को घेर लिया था। चिनार कॉर्प्स के अनुसार, आतंकियों को सीमा पार से घुसने से पहले ही सटीक कार्रवाई में ढेर कर दिया गया।
सेना का सटीक ऑपरेशन: ‘ऑपरेशन पिंपल’ बना मिशन सक्सेस
कुपवाड़ा के कठिन केरन सेक्टर में यह ऑपरेशन शुक्रवार देर रात शुरू हुआ। जैसे ही सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ की जानकारी मिली, भारतीय सेना ने तुरंत घेराबंदी की। सतर्क जवानों ने संदिग्ध हलचल देखते ही आतंकियों को ललकारा, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। कुछ ही मिनटों में दोनों आतंकवादी मारे गए। उनके पास से AK-47 राइफल, गोला-बारूद और पाकिस्तानी सामान बरामद किए गए हैं। सेना का कहना है कि सर्दियों से पहले पाकिस्तान लगातार घुसपैठ की कोशिशें बढ़ा रहा है, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है।
ड्रोन निगरानी और रातभर की घेराबंदी से नाकाम हुई पाक साजिश
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने केरन सेक्टर के ऊबड़-खाबड़ इलाकों से घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन ड्रोन पैट्रोलिंग और थर्मल इमेजिंग से उनकी गतिविधियां पकड़ ली गईं। जवानों ने रातभर ऑपरेशन चलाया और अंधेरे में भी 100% सटीकता के साथ कार्रवाई की। सेना ने बताया कि यह ऑपरेशन अब भी जारी है ताकि किसी और आतंकी की मौजूदगी की संभावना को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
किश्तवाड़ में भी मुठभेड़, आतंकियों पर लगातार शिकंजा
इसी बीच, किश्तवाड़ जिले के छत्तरू इलाके में भी 5 नवंबर को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया, जहां आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की।
सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, और अब भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, सर्दियों से पहले आतंकवादी गतिविधियां तेज़ हुई हैं, लेकिन भारतीय सेना की चौकसी ने हर साजिश को पहले ही खत्म कर दिया है।
व्हाइट नाइट और चिनार कॉर्प्स की टीमवर्क से बढ़ा भरोसा
इस ऑपरेशन में व्हाइट नाइट कॉर्प्स (White Knight Corps) और चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) की संयुक्त कार्रवाई अहम रही।
दोनों यूनिट्स ने मिलकर आतंकियों के नेटवर्क पर लगातार प्रहार किया है। चिनार कॉर्प्स ने बताया कि यह सफलता जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाती है तथा पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत की ‘नो टॉलरेंस’ नीति को दोहराती है।