• October 16, 2025

सतपुड़ा भवन में आग हादसा या साजिश? इमारत में 12 हजार सरकारी फाइलें खाक; घटना के बाद सियासी लपटें तेज

मध्य प्रदेश के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर सेना, सीआईएसएफ और दमकल कर्मियों ने करीब 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है। इस आग में करीब 12 हजार सरकारी फाइलें जलने की बात कही जा रही है।

सतपुड़ा भवन में आग हादसा या साजिश? इमारत में 12 हजार सरकारी फाइलें खाक; घटना के बाद सियासी लपटें तेज

मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित विभिन्न सरकारी विभागों के दफ्तर वाले सतपुड़ा भवन में आग लगने के साथ ही प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ गया है। सेना, सीआईएसएफ और दमकल कर्मियों ने करीब 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस घटना ने राज्य में राजनीतिक माहौल भी गर्म कर दिया है। विपक्षी कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी है। बता दें कि, छह मंजिला इमारत में लगी इस भीषण आग में चार मंजिलों का करीब 80 फीसदी हिस्सा चल गया है। इस आग में करीब 12 हजार फाइलें जलने की बात कही जा रही है। बता दें कि सतपुड़ा भवन में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले दिसंबर 2018 में भी सतपुड़ा भवन में आग लग गई थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग के प्रारंभिक कारणों का पता लगाने के लिए एक कमेटी बनाई है। इस कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव (पीएस) शहरी नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव (पीएस) पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) सुखबीर सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) फायर शामिल हैं। जांच के प्रारंभिक कारणों का पता लगाने के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेगी।

इस बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ”शिवराज के दफ्तर की आग बता रही है, बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश से जा रही है।”

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने ट्विटर पर लिखा, “यह हमारा स्वास्थ्य निदेशालय है। यह प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन से संचालित होता है। आज इसमें फिर आग लग गई।”

उन्होंने आगे लिखा, ”मुख्यमंत्री चौहान, मेरा सीधा सवाल है कि आग लगी है या लगाई गई है? क्योंकि आमतौर पर माना जाता है कि चुनाव के पहले सबूत मिटाने के लिए सरकार ऐसी ‘हरकत’ करती है! हार रही बीजेपी अब यह भी बताए कि पुराने ‘अग्निकांड’ में दोषी कौन थे? किसे/कितनी सजा मिली?”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ”एक तरफ मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी जी का शंखनाद, वहीं दूसरी तरफ शिवराज के मंत्रालय के पास आग, सरकार की विदाई के पहले भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने का सिलसिला हुआ शुरू।”

उधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष (पीसीसी) अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट किया, ”आज जब प्रियंका गांधी ने जबलपुर में संबोधित करते हुए घोटालों को लेकर हमला बोला, तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई, जिसमें महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं।” उन्होंने ट्वीटर पर आगे लिखा, ”क्या आग के बहाने घोटालों के दस्तावेजों को जलाने की साजिश है?

बता दें कि, सतपुड़ भवन की तीसरी मंजिल पर संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में सोमवार शाम को करीब चार बजे आग लग गई थी। आग लगने का कारण एसी में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि घटना की जांच की जाएगी। आग फैलते ही विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। आग पूरी तरह बुझने के बाद ही आग से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन किया जा सकेगा।

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार रात कहा था कि ऑपरेशन जारी है और मुख्यमंत्री खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। सारंग ने कहा, “आग बुझाने के लिए अभियान चल रहा है। जहां भी संसाधन उपलब्ध हैं, हम उनका पूरा उपयोग कर रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान मौके पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। यहां का सारा प्रशासन आग पर काबू पाने में लगा हुआ है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।”

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। प्रशासन आग बुझाने में लगा हुआ है। सीएम ने पीएम से भी बात की और सभी प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *