वही तारीख, वही तरीका; NCP में दोहराई शिवसेना और एकनाथ शिंदे जैसी 20 जून वाली कहानी
अजित ने सोमवार को 40 एनसीपी विधायकों के समर्थन का दावा किया है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्होंने राज्यपाल रमेश बैस को 40 विधायकों के नामों की सूची दे दी है।
![वही तारीख, वही तरीका; NCP में दोहराई शिवसेना और एकनाथ शिंदे जैसी 20 जून वाली कहानी](https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2023/07/03/16_9/16_9_1/pti07_02_2023_000110a_0_jpg_1688361091.jpg)
तब क्या हुआ था
कहा जा रहा था कि शिंदे करीब 10 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत पहुंच गए थे। खुद शिवसेना सांसद संजय राउत ने पुष्टि की थी कि कुछ विधायकों से बात नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा था, ‘शिवसेना के कुछ विधायक और एकनाथ शिंदे फिलहाल संपर्क से बाहर हैं। एमवीए सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भाजपा को यह याद होना चाहिए कि महाराष्ट्र, राजस्थान या मध्य प्रदेश से बहुत अलग है।’
क्या हुआ नतीजा
शिवसेना में बागी हुए विधायकों की संख्या बढ़ते-बढ़ते करीब 40 तक पहुंच गई। जुलाई 2022 आते-आते शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री बने और देवेंद्र फडणवी डिप्टी सीएम बने। हालांकि, उद्धव सेना में बगावत का दौर थमा नहीं और सांसदों, विधायकों और नेताओं का शिंदे कैंप में जाना जारी रहा। साथ ही शिंदे को भारत निर्वाचन आयोग यानी ECI में जीत हासिल हुई और उन्हें शिवसेना के रूप में मान्यता मिली। साथ ही ‘तीर-कमान’ चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने की अनुमति भी मिली।
20 जून, 2023 को क्या हुआ
कहा जा रहा था कि 20 जून को अजित और भाजपा के एक बड़े नेता के बीच अहमदाबाद में बड़ी बैठक हुई थी, जहां एनसीपी में बगावत का प्लान तैयार हुआ। हालांकि, न पवार और न ही भाजपा ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा था। 29 जून को शिंदे और फडणवीस दिल्ली पहुंचे, जहां कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ताजा सियासी घटनाक्रम पर बड़ा मंथन हुआ।
अजित को कितने विधायकों का समर्थन
खबर है कि अजित ने सोमवार को 40 एनसीपी विधायकों के समर्थन का दावा किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्होंने राज्यपाल रमेश बैस को 40 विधायकों के नामों की सूची दे दी है। इसके अलावा वह पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावेदारी पेश करने के लिए चुनाव आयोग का भी रुख कर चुके हैं।
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)