जब विदेशों में उड़ा भारतीय हीरोइनों का मजाक, किस्से सुन भड़क जाएंगे आप
एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने पूरी दुनिया में भारतीय सिनेमा का नाम रौशन कर दिया है। जब से ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ और डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्स’ को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है तब से हर कोई भारतीय सिनेमा की तारीफ कर रहा है। हालांकि, हमेशा से चीजें ऐसी नहीं थीं। एक समय ऐसा भी था जब विदेशों में भारतीय हीरोइनों का मजाक उड़ाया जाता था। जी हां, खुद हीरोइनों ने इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुई घटना का खुलासा किया है।
मिस इंडिया के दौरान किया गया जलील
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें मिस इंडिया के दौरान जलील किया गया था। अभिनेत्री ने कहा, “ग्रूमिंग पीरियड के दौरान हमें चलने का तरीका सिखाया जा रहा था। डिजाइनर हेमंत त्रिवेदी हमें बता रहे थे कि हमें रैम्प वॉक करते वक्त कैसे मुस्कुराना चाहिए। तभी उन्होंने मुझसे कहा, ‘यदि यह मेरे हाथ में होता, तो मैं तुम्हें कभी भी टॉप 28 तक नहीं पहुंचने देता।’ वहां बहुत पक्षपात हो रहा था। वे लोगों से कॉन्ट्रेक्ट साइन करवा रहे थे। इस कॉन्ट्रेक्ट में लिखा था कि प्रतियोगी अगले तीन साल तक अपनी कमाई का 30 प्रतिशत पेजेंट को देंगे।”
उड़ाया गया मजाक
ईशा देओल ने इंडिया टूडे से हुई बातचीत के दौरान ‘आरआरआर’ और ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्स’ की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, “दुनिया भर में हमारी सराहना हो रही है, यह एक बड़ा संदेश है। क्योंकि मुझे याद है, जब मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था तब मेरे बहुत सारे दोस्त विदेश में पढ़ रहे थे। मैं छुट्टियां मनाने वहां गई थी। जब मेरे दोस्तों ने मेरा परिचय दिया तब फॉरेनर्स हंस पड़े। वे कहने लगे, ‘ओह, तुम एक अभिनेत्री हो और तुम बॉलीवुड से हो। तो, तुम क्या करती हो? तुम पेड़ों के चारों तरफ नाचती हो? हाहाहा। मैंने जवाब में कहा, “हां, मैं पेड़ों के चारों तरफ नाचती हूं। मुझे पेड़ों के चारों तरफ नाचने पर बहुत गर्व है और हम इसे न्यूयॉर्क की सड़कों पर पूरे परफेक्शन के साथ करते हैं।”