1 किलो अफीम बरामद तीन गिरफ्तार

बुधवार को पुलिस को देखकर भाग रहे तस्करों की कार भट्टू रोड पर अनियंत्रित होकर खंबे से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक तस्कर को मामूली चोटें आईं। कार सवार तीनों युवकों को काबू कर तलाशी ली तो कार में से 1 किलो 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ फतेहाबाद की टीम एएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान बीघड़ चौक, फतेहाबाद पर मौजूद थी तो उन्हें सूचना मिली कि मोहन लाल निवासी गांव पुर जिला सांचोर राजस्थान, महेन्द्र सिंह निवासी लांधड़ी व कुलदीप निवासी जगान जिला हिसार अफीम तस्करी का काम करते हैं। मोहन लाल अफीम लेकर फतेहाबाद आया हुआ है और बस अड्डा फतेहाबाद से तीनों कुलदीप सिंह की कार में सवार होकर अफीम बेचने के लिए कहीं जाने वाले है।
इस सूचना के बाद पुलिस टीम जब लाल बत्ती चौक पर पहुंची तो बस अड्डे की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने जब अपनी गाड़ी को उक्त कार के आगे लगाकर रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने कार को भट्टू रोड पर भगा लिया। इस पर पुलिस ने भी कार का पीछा शुरू कर दिया। कार चालक ने कार को तेज गति से चलाते हुए सड़क़ पर जा रहे वाहनों को ओवरटेक किया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क़ किनारे लगे बिजली के खंबे से जा टकराई। इस पर पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार तीनों युवकों को काबू कर लिया।
पुलिस के अनुसार कार सवारों ने अपने नाम कुलदीप सिांह, महेन्द्र व मोहनलाल बताए। हादसे में महेन्द्र को मामूली चोटें आई, जिस पर पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। पुलिस ने जब दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना शहर फतेहाबाद में इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
