• October 27, 2025

उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, 25 मई से दिल्ली देहरादून के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

 उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, 25 मई से दिल्ली देहरादून के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

देश में अभी तक कुल 14 वंदे भारत चल चुकी हैं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ महीने पहले दिल्ली कैंट से अजमेर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.

यात्रियों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए सरकार जल्द ही 31 और रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है

अब देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन (Dehradun-Delhi Vande Bharat Express) चलने जा रही है.

29 मई से देहरादून से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होना है.

फिलहाल देहरादून से नई दिल्ली तक छह ट्रेनों का संचालन होता है. इसमें शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, नंदा देवी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं.

अब वंदे भारत क नाम भी इसमें जुड़ जाएगा. उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे अधिकारियों ने सारी तैयारियां कर ली हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से यूपी को क्रॉस करते हुए उत्तराखंड तक पहुंचेगी.

ये सुपर फास्ट ट्रेन दिल्ली से उत्तराखंड के बीच किन जगहों पर रुकेगी इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ऐसा माना जा रहा है कि मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की और हरिद्वार में इसके स्टॉप हो सकते है.

वहीं दिल्ली से देहरादून के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन शाम 5 बजे दिल्ली से रवाना होगी और रात के लगभग 10 बजे देहरादून पहुंचेगी.

वहीं देहरादून से यह ट्रेन सुबह 8 बजे रवाना होगी और दोपहर को 1 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

अगर बात करें किराए की तो एसी चेयरकार का किराया 915 रुपये और एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1425 रुपये तक रहेगा.

दिल्ली-देहरादून के बीच अभी भी कई ट्रेनें चलती हैं, लेकिन उनका ट्रैवल टाइम थोड़ा ज्यादा है.

वंदे भारत के चालू हो जाने से यह सफर कम समय में पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली-देहरादून का सफर 315 किलोमीटर का है.

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *