गढ़ी रेंबल से बस सेवा को दोबारा शुरू करने पर ट्रांसपोर्ट यूनियन ने डीसी का जताया आभार

जिला विकास आयुक्त उधमपुर द्वारा विरमा पुल के रास्ते उधमपुर-जम्मू कटडा के बीच बस सेवा शुरू करने के मंजूरी देना एक सराहनीय कदम है, इसके लिए वह जिलायुक्त का धन्यवाद करते हैं। इससे गढ़ी, रैंबल, चोपडा शाॅप सप्लाई मोेड आदि क्षेत्रों के साथ लगते गांवों के लोगों को आने-जाने में काफी सहुलियत मिलेगी। उक्त बातें ट्रांसपोर्ट यूनियन उधमपुर द्वारा एक प्रैस के दौरान कहीं।
यूनियन के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका शिष्टमंडल इस समस्या को लेकर पिछले दिनों जिला आयुक्त से मिला था और मांग की गई थी की जम्मू जाने वाली बसों को विरमा पुल से भी जाने की इजाजत दी जाए ताकि गढ़ी, रैंबल व आसपास के लोगांे को राहत मिल सके, जिसको जिला आयुक्त द्वारा मंजूरी दे दी गई है। उनका कहना था कि गढ़ी रैंबल के रास्ते बस सेवा शुरू होने से कई गांवों के लोगों को इसका काफी फायदा हो, क्योंकि उन्हें जम्मू जाने हेतु कई गाडिय़ां बदलनी पड़ती थी, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
