• October 21, 2025

बल्ह के चंडयाल चौक पर जाम हुआ अब आम, कर्मचारी व विद्यार्थी ज्यादा परेशान

 बल्ह के चंडयाल चौक पर जाम हुआ अब आम, कर्मचारी व विद्यार्थी ज्यादा परेशान

मंडी जिला की बल्हघाटी में मंडी-सुंदरनगर वाया गागल सड़क के चंडयाल चौक पर हर रोज ट्रैफिक जाम अब आम हो गया है। इसके चलते हर रोज आने जाने वाले कर्मचारियों, विद्यार्थियों व आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वे अपने गंतव्य स्थलों पर समय से नही पंहूच पा रहे हैं।

बायोमिट्रिक हाजरी के कारण तो और भी परेशानी है। लेट पहुंचने पर छुट्टी कट रही है। प्रात: काल में हर रोज यह एक समस्या बन गई है। दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहनों के अलावा सवारी बसें अन्य वाहन चालक तो परेशान हैं साथ में सवारियां भी परेशान हैं।

पंचायत समिति सदस्य परमानंद आजाद ने मांग की है कि गागल चौकी से यहां पर पुलिस तैनात की जाएं जैसा पहले भी उनके सुझाव पर अमल भी किया गया था।

उल्लेखनीय है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासणू में भारी बरसाती आपदा के समय टिक्कर, मलवाणा व सारी धार से बह कर आए रेत की नीलामी 47 लाख रुपए में हुई है। उसी की ढुलाई के लिए छोटे बड़े ट्रकों व ट्रैक्टरों का आना जाना लगातार जारी रहने से यह जाम लग रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों, आम लोगों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों की मांग है कि सुबह के वक्त में यह रेत ढुलाई बंद की जाए। दूसरा बैहना गुटकर पुल पर यातायात की बहाली की जाए। वहां से भी आवाजाही बंद होने से ट्रैफिक बढ़ोतरी होने से परेशानी बढ़ गई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *