• January 20, 2026

अरब सागर से चक्रवाती तूफान ‘बिपरजाय’ समुद्र में 165 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ आगे बढ़ रहा है ।

संभावना जताई जा रही है की कल शाम को ये तूफान गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच कही तट से टकरा सकता है । उस समय तूफान की रफ्तार 125 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है । बिपरजॉय को लेकर गुजरात सरकार और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और कई बचाव दलों को तैनात किया गया है।

जानें- आखिर क्‍यों भारतीय क्षेत्र में बार-बार उठते हैं शक्तिशाली चक्रवाती तूफान वैज्ञानिकों ने बताई असल वजह - Reason behind rising of destructive cyclone in Indian ...
गुजरात में बिपरजाय तूफानी चक्रवात के कारण समुद्र में काफी ऊंची लहरें देखने को मिली ।
मिली जानकारी के मुताबिक अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने द्वारका और कच्छ में रेल अलर्ट की घोषणा की है। बिपरजॉय की वजह से मौसम विभाग ने गुजरात के 8 जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। बिपरजॉय पर केंद्र सरकार की नजर बनी हुई है, बिपरजॉय की निगरानी के लिए केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुरक्षा के लिहाज से 8 जिलों से करीब 38 हजार लोगों को स्थानांतरित किया गया है। वहीं तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 15 और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात कर दी गई हैं।

Weather Updates Entry of cyclonic storm Mandus in coastal areas of Tamil Nadu heavy rains continues |Weather Updates: इस राज्य में चक्रवाती तूफान ने ली एंट्री, शुरू हुआ जोरदार बारिश का दौर;

गुजरात के अलावा महाराष्ट्र के मुंबई में बिपरजोय से निपटने के लिए एनडीआरएफ की दो सुरक्षा टीम तैनात की गई है । टीमों को पश्चिमी और पूर्वी उपनग्रो में अंधेरी में तैनात किया गया है ।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *