विश्व हिंदू महासंघ उत्तराखंड इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 30 जून को
विश्व हिंदू महासंघ की उत्तराखंड इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 30 जून को हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। इसी दिन हिंदू जागरण स्वाभिमान यात्रा का निर्णय होगा।
विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य प्रांतों के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अनुराग धीमान एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सहदेव सिंह को कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ गणमान्य संत समाज भी उपस्थित रहेगा। समारोह में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगी राजकुमार नाथ, उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर सत्यानंद गिरी, योग गुरु दीपांकर महाराज, राष्ट्रीय सचिव विक्रम गोस्वामी, हरीश वर्मा सहित उत्तर प्रदेश गो रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगिंद्र सिंह, यूपी प्रदेश मंत्री पंकज वालिया, बिल्लू प्रधान मेरठ मंडल प्रभारी उपस्थित रहेंगे। इसी समय हिन्दू जागरण स्वाभिमान यात्रा के आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा। समारोह को विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत संबोधित करेंगे।




