• October 14, 2025

हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए बयान के विरोध में रविवार को भगवा रैली

 हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए बयान के विरोध में रविवार को भगवा रैली

उदयनिधि स्टालिन और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए. राजा के हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए बयान के विरोध जयपुर में युवा शक्ति मंच की ओर से रविवार को भगवा रैली का आयोजन किया जाएगा। इस भगवा रैली की शुरुआत जयपुर के जलमहल की पाल से होगी। जो शहर के प्रमुख बाजारों में होती हुई रामलीला मैदान पहुंचेगी। आयोजकों ने दावा किया कि भगवा रैली में 25 हजार से ज्यादा युवा हिस्सा लेंगे। जो सनातन धर्म की रक्षा के लिए पैदल, दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर सवार होकर समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग करेंगे।

युवा शक्ति मंच के संयोजक सुनील सिंह शेखावत ने बताया कि उदयनिधि स्टालिन और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए. राजा के हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए बयान के विरोध में जयपुर में रविवार को भगवा रैली का आयोजन किया जा रहा है। ताकि इस तरह के बेतुका बयान देने वाले नेताओं की असलियत आम जनता को भी पता चल सके। इसके साथ ही इस रैली के माध्यम से समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग भी करेंगे। इसलिए इस रैली में ना सिर्फ जयपुर शहर बल्कि आप-पास के इलाकों में रहने वाले हिन्दू समाज के युवा भी बड़ी संख्या शामिल होंगे। इस भगवा रैली में 500 चौपहिया और 10 हजार दुपहिया वाहन शामिल होंगे। यह रैली जलमहल की पाल से रवाना होकर जोरावर सिंह गेट, सीताराम बाजार, ब्रहमपुरी खुर्रा, गणगौरी बाजार, छोटी चौपड, त्रिपोलिया गेट चौड़ा रास्ता होती हुई रामलीला मैदान पर जाकर समाप्त होगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *