• October 15, 2025

स्कूलों में शौचालय निर्माण के लिए 3.17 करोड़ रुपये स्वीकृत

केन्द्र सरकार ने स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड को 3.17 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। स्वच्छ भारत कोष ट्रस्ट (एसबीकेटी) से जारी इस धनराशि से प्रदेश के आकांक्षी जिलों हरिद्वार और उधमसिंह नगर के विभिन्न स्कूलों में शौचालयों का निर्माण एवं पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। धनराशि जारी होने पर विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का आभार जताया है।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में स्वच्छता के दृष्टिगत राज्य सरकार विभिन्न पहलुओं पर काम रही है। जिसमें सभी सरकारी विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण भी शामिल है। विगत माह उन्होंने इस संबंध में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से बात कर स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत सूबे के प्रत्येक स्कूल में शौचालय निर्माण का प्रस्ताव रखा था। केन्द्र सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए स्वच्छ भारत कोष ट्रस्ट से प्रथम चरण में राज्य को 3.17 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर जनपद का चयन किया गया है। दोनों जनपदों के राजकीय विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य किया जायेगा। प्रत्येक विद्यालय में बालकों एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही स्कूलों में पेयजल भी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को शीघ्र विद्यालयों की सूची शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिये गये हैं, ताकि समय शौचालयों का निर्माण हो सके।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *