जम्मू-कश्मीर में आज रात से भारी बारिश और बर्फबारी का एक और दौर होगा शुरू
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार रात से भारी बारिश और बर्फबारी का एक और दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने कहा कि 29 फरवरी की शाम से केंद्र शासित प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो रहा है जोकि 3 मार्च तक जारी रहेगा। इस दौरान हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सलाह गई है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।
बारिश व बर्फबारी की संभावना के बीच गुरूवार सुबह से ही जम्मू संभाग में बादल छाए हुए हैं। बादलों के बीच से धूप निकल रही है लेकिन इस दौरान ठंड़ी हवाओं क दौर भी जारी है।
इसी बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.1, गुलमर्ग में शून्य से नीचे 5.6 और पहलगाम में शून्य से नीचे 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 9.5, कटरा में 8.6, बटोटे में 4.3, भद्रवाह में 1.4 और बनिहाल में 5.4 डिग्री रहा।
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 8.1, कारगिल में शून्य से नीचे 12.8 और द्रास में शून्य से नीचे 17.9 डिग्री सेल्सियस रहा।




