• October 16, 2025

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत लको में आयोजन किया गया कार्यक्रम

बलरामपुर के दो आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया गया। पोषण माह के तहत लखनऊ में, बलरामपुर में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर 155 करोड़ रुपये की लागत से 1,359 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के उपरान्त इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इनमें 1,209 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास तथा 150 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने 50 करोड़ रुपये की लागत से 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का शिलान्यास किया।

राष्ट्रीय पोषण माह अभियान पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा 2018 में किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 03 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 03 बच्चों का अन्नप्राशन किया। उन्होंने सम्भव अभियान के तहत कुपोषित से सुपोषित की श्रेणी में आये बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री जी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सहायिकाओं को यूनिफॉर्म (साड़ी) वितरित की। इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों तथा तीव्र कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु चलाये जा रहे सम्भव अभियान पर आधारित 02 लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *