पलवल : बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाकर पांच बीघा जमीन और साढ़े 22 लाख रुपये हड़पे

जिले के उपमंडल हथीन के बहीन थाना क्षेत्र के गांव नांगल जाट के बुजुर्ग किसान को हनीट्रैप में फंसाकर उससे पांच बीघा जमीन सहित साढ़े 22 लाख रुपये हड़पने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। पीड़ित के दामाद की शिकायत पर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार जिला मथुरा (यूपी) लालपुर गांव निवासी सिकन्दर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी नांगल जाट गांव निवासी बृजलाल (70) की लड़की से हुई थी। उसकी पत्नी ने उसे बताया कि नांगल जाट गांव निवासी जगवती, ऊषा व कुछ गांव के व कुछ बाहर के लोगों ने उसके पापा को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 9 कनाल 13 मरला जमीन धोखे से अपने नाम करा ली है और उनसे 22 लाख 55 हजार रुपये भी हड़प लिये हैं।

अश्लील वीडियो बनाकर फंसाया

पीड़ित के दामाद ने शिकायत में कहा है कि ससुर बृजलाल अनपढ़ व मंदबुद्धि किस्म के हैं। नांगल जाट गांव निवासी जगवती व उसकी बेटी ऊषा ने उसके ससुर को बहला-फुसला कर बुलाया और बेड पर गिरा कर ऊषा के साथ अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद धमकी दी कि या तो 30 लाख रुपये दो नहीं तो वीडियो को पुलिस को देकर तुझे जेल भिजवा देंगे।

वारदात 18 मई को हुई

शिकायत में गिरोह ने 18 मई की वारदात बताई गई। शिकायत में बताया है कि जगवती व ऊषा ने संजीत के माध्यम से उसके ससुर को अपने घर बुला लिया। जहां पहले से ही चन्द्रा, महेश, तरुण, चेतराम व योगेश नामक लोग पहले से मौजूद थे। आरोपितों ने उसके ससुर पर झूठे केस में फंसाने का दबाव बनाकर 5 बीघा जमीन अपने नाम करा ली। साथ ही 22 लाख 55 हजार रुपये उनके खाते से चेक के जरिए नकद निकलवा कर हड़प लिए।

जांच गंभीरता से करने की मांग

शिकायत में सिकंदर ने आरोप लगाया है कि आरोपित महिला जगवती व ऊषा ने उक्त लोगों के साथ मिलकर हनीट्रैप में फंसाने का एक गैंग बनाया हुआ है। गैंग ने जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज कर रुपये ऐंठे हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की ताकि गैंग का पर्दाफाश हो सके।

पुलिस ने जांच में आरोप सही पाए

बहीन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जानकारी बताया कि जांच में बृजपाल के साथ धोखाधड़ी कर व झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 22 लाख 55 हजार रुपये व 9 कनाल 13 मरला जमीन हड़पना सही पाया गया है। शिकायत के आधार पर गुरुवार की शाम केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *