मनाली में हेरोइन तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार
थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस ने दो अलग – अलग दो में हेरोइन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।
नशा तस्करी का मामला वीरवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस टीम मनाली स्थित गोंपा पार्किंग में गश्त पर थी। उसी दौरान वहां मौजूद तीन व्यक्ति छुपने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने संदेह के आधार पर उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 16 ग्राम हेरोइन (चिटटा) बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी मनाली क्षमा दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह (46) पुत्र सरदार मन मोहन सिंह निवासी गृह संख्या 18/2641, गली नंबर 1, भाई महज रोड़, कोटमित सिंह, तरन तारन रोड़ नजद रेलवे क्रासिंग अमृतसर पंजाब, कपिल (30) पुत्र प्रेमनाथ निवासी गृह संख्या 822, गली नंबर 3, कोटमित सिंह, तरन तारन रोड़ अमृतसर पंजाब, सतनाम सिंह (21) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गली नंबर 1, भाई महज रोड़, कोट मीत सिंह , तरन तारन रोड़ अमृतसर पंजाब के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शर्मा ने बताया कि रांगड़ी के समीप पुलिस ने नाका के दौरान गुरवंत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी पंजाब के कब्जे से 5. 12 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल है जोकि पुलिस लाइन अमृतसर (रूरल) में तैनात है। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।