खड़गे ने साथा निशाना पीएम मोदी की जापान यात्रा का नोटबंदी से कनेक्शन ?
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। खड़गे ने कहा कि हर बार जब पीएम जापान यात्रा पर जाते हैं, तो वह ‘नोटबंदी’ जारी करते हैं। खड़गे की यह टिप्पणी उस समय की जब वे बेंगलुरु में सिद्धारमैया और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में सभा को संबोधित कर रही थे। नोटबंदी के लिए पीएम पर निशाना साधते हुए, खड़गे ने दावा किया कि केंद्रीय बैंक के फैसले से जनता को एक और परेशानी होगी, जैसे 2016 में ₹500 और ₹1,000 के नोटों की नोटबंदी के बाद हुई थी।
खड़गे ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मोदी ने एक और नया आदेश जारी किया है। जब भी वह जापान जाएंगे, तो वह ‘नोटबंदी’ अधिसूचना जारी करेंगे। जब वह पिछली बार जापान गए थे, तो उन्होंने 1,000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे। इस बार जब वह गए हैं, तो उन्होंने 2,000 रुपये की नोटबंदी की।’’ बता दें कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को टीवी पर 500 और 1000 के नोटों पर नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके दो दिन बाद ने 10-12 नबंवर के बीच जापा दौरे पर गए थे।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘वह (प्रधानमंत्री) नहीं जानते कि इससे देश को फायदा होगा या नुकसान। मोदी जो ‘नोटबंदी’ कर रहे हैं, और जो इस बार भी किया है, वह लोगों को परेशान कर रहा है।’’
एक आश्चर्यजनक कदम में, आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है। आरबीआई ने शुक्रवार शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। हालांकि, एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जा सकेंगे






