• October 17, 2025

पतली होने के कारण ओजोन परत में लगातार बढ़ रहे छेद : डॉ. भुटियान

 पतली होने के कारण ओजोन परत में लगातार बढ़ रहे छेद : डॉ. भुटियान

गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के डॉ. राकेश भुटियानी ने कहा कि आज ओजोन परत लगातार पतली होती जा रही है और उसमें छेद लगातार बढ़ रहे हैं। इन सबके लिये पर्यावरण में मौजूद प्रदूषण जिम्मेदार हैं।

डॉ. भुटियानी ने कहा कि इस बार के ओजोन दिवस की थीम मॉन्ट्रियल प्रोटोकाल के अनुसार सतत विकास है। उन्होंने कहा कि ओजोन परत के पतले होने की प्रमुख वजह आज की विलासिता पूर्ण जीवनशैली एवं पर्यावरण के प्रति उदासीनता है।

उन्होंने कहा कि अनियोजित औद्योगिक, सड़क व राजमार्गों का निर्माण करना है। केदारनाथ जैसी आपदा, भूस्खलन,अतिवृष्टि के लिये पर्यावरण के घटकों में छेड़छाड़ और स्थान विशेष की धारण क्षमता में अत्यधिक वृद्धि होना है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें, जहां तक सम्भव हो सके कार, ऑफिस और घरों में मौजूद एसी, फ्रिज आदि को कम से कम चलायें, क्योंकि ये उपकरण क्लोरोफ्लोरो गैस का उत्सर्जन करते हैं जो ओजोन परत को पतला करने और छेद करने के लिये जिम्मेदार हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *