• December 29, 2025

युवा-शक्ति अपनी क्षमताओं को करें मजबूत: रणजीत सिंह

 युवा-शक्ति अपनी क्षमताओं को करें मजबूत: रणजीत सिंह

भारत दुनिया में सबसे बड़ी युवा-शक्ति है। हमें अपनी क्षमता को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए। युवा भारत के भविष्य के निर्माता हैं और सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी सदैव प्रशंसनीय है। वे शनिवार को यूथ क्लब एसोसिएशन एवं नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित उत्कृष्ट समाजसेवी युवा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सेवानिवृत निदेशक नरेंद्र यादव नेे बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। युवा क्लब के सदस्यों द्वारा बिजली मंत्री को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बिजली मंत्री ने सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया। बिजली मंत्री ने कहा कि आज भारत हर दिन नई उंचाइयों को छू रहा है, देश में जी-20 सम्मेलन हो रहा है और विश्व पटल पर देश का नाम अग्रिम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि युवा क्लबों की समाज में अहम भूमिका है और उनके द्वारा करवाई जाने वाली गतिविधियों से जनमानस में जागरूकता आती है। रक्तदान, स्वच्छता व नशा मुक्ति अभियान जैसे कार्यों में युवा क्लबों की भूमिका हमेशा सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि युवा क्लबों द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। साथ ही गांव स्तर पर स्वच्छता व नशा मुक्ति जैसी गतिविधियों का आयोजन बेहद सराहनीय काम है, जोकि युवाओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है।

कोरोना काल व बाढ के दौरान भी युवा क्लबों व जिला की सामाजिक संस्थाओं द्वारा लंगर व श्रमदान में सहयोग दिया गया, जिसे कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अपने मन को मजबूत रखें, सामाजिक सरोकार के कामों में बढ़-चढकर भाग लें। इस अवसर पर यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा के संस्थापक मास्टर संदीप सैनी, प्रदेश अध्यक्ष जगसीर सिंह चोरमार, प्रदेश महासचिव सुशील बिश्नोई, जिला प्रधान लवप्रीत खैरेकां, रानियां प्रधान सुखजीत बणी, बड़ा गुढा प्रधान हरमीत गिल, सिरस प्रधान राज कुमार, मोहन सोनी आदि मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *