गुरुग्राम: विधायक ने रुकवाई पंचायत भवन में वेंडर्स की दुकानों में तोड़फ़ोड़

पंचायत भवन में वेंडर्स की दुकानों में तोडफ़ोड़ को लेकर वेंडर्स ने विधायक सुधीर सिंगला से मुलाकात की। इस दौरान वेंडर्स ने अपनी समस्या विधायक के समक्ष रखी। विधायक ने मौके पर ही मंत्री से बात की और तोडफ़ोड़ रुकवाई।
पंचायत भवन परिसर में काफी वेंडर, टाइपिस्ट हैं। यहां बनी दुकानों में पिछले कुछ दिनों से तोडफ़ोड़ की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है। इससे वेंडर्स का काम प्रभावित हो रहा है। रोजाना तोडफ़ोड़ का डर इन्हें सता रहा है। यहां से हजारों लोगों की रोजी-रोटी चलती है। अगर दुकानों को तोड़ दिया जाता है तो सभी के काम ठप हो जाएंगे। वेंडर्स की इस समस्या पर विधायक सुधीर सिंगला ने मंत्री से बात की। उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। विधायक और मंत्री के आदेशों पर तुरंत प्रभाव से तोडफ़ोड़ को रोक दिया गया।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार रोजी, रोटी, रोजगार देने वाली सरकार है। किसी की रोजी-रोटी नहीं छीनती। सरकारी और निजी क्षेत्र में सरकार ने लाखों युवाओं को रोजगार दिया है। पंचायत भवन की दुकानों में अपनी रोजी-रोटी कमाने वालों का ऐसे स्थान नहीं छीना जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने काम शुरू करने वालों को सरकार हर सहायता प्रदान करती है। नगर निगम भी वेंडर के लाइसेंस देकर युवाओं को अपने काम शुरू करने में मदद करता है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हरियाणा विकासशील प्रदेश है। यहां हर जिले में युवाओं को उनके घर के निकट ही रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने काम किए हैं। उद्योग लगाने के लिए पूंजी निवेश भी खूब हुआ है।
