• December 29, 2025

गुरुग्राम: गंदगी से अटे पड़े हैं एनएच-48 के दोनों ओर के नाले

 गुरुग्राम: गंदगी से अटे पड़े हैं एनएच-48 के दोनों ओर के नाले

नेशनल हाइवे-48 की सर्विस लेन में बने नाले की सूरत खुद गांव के लोग ही बिगाड़ रहे हैं। कहने को तो यह नाला बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाया गया है, लेकिन यह नाला पानी से ज्यादा कूड़ा-करकट डालने के काम आ रहा है। नाले में आसपास बने घरों से व होटल आदि से निकलने वाली गंदगी डाली जाती है। जब बरसात आती है तो नाले से गंदगी सर्विस लेन व हाईवे पर आ जाती है।

हाइवे किनारे नरसिंहपुर गांव से लेकर राजीव चौक से पहले ओमनगर तक नाले के हालात बहुत खराब हैं। इसी तरह से राजीव चौक से खेडक़ीदौला टोल तक आते समय भी नाले के हालात बुरे हैं। गंदगी से दोनों तरफ से अटे नाले प्रशासन के दावों की पोल खोल रहे हैं। कहने को तो बरसात के समय नाले की जेसीबी से सफाई करके गंदगी निकाली जाती है, लेकिन इसका कोई स्थायी समाधान नहीं है। इन नालों में गंदगी का बड़ा कारण इसके किनारे रहने वाले लोग, व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। बात करें नरसिंहपुर गांव की तो यह गांव हाइवे किनारे ही बसा है। हाइवे की सर्विस लेन के साथ घरों से निकलने वाली गंदगी शायद ही कभी गंदगी उठाने वाले टैंपो में डाली जाती हो। क्योंकि रोज सुबह से शाम तक यहां की महिलाएं व कुछ पुरुष गंदगी को घरों से लेकर आते हैं और नाले में डाल देते हैं। नाले में पानी कहीं नजर नहीं आता। गंदगी ही तैरती रहती है। बरसात आने पर इस नाले की स्थिति बद से बदतर हो जाती है। हाइवे के दोनों ओर नाले से निकलकर गंदगी मुख्य सडक़ पर आ जाती है। पानी तो कुछ घंटे बाद उतर जाता है, लेकिन जो गंदगी नाले से निकलकर आती है वह सडक़ पर ही सड़ती रहती है।

19 जुलाई 2023 को हाईवे पर बरसाती पानी की निकासी को लेकर डीसी निशांत कुमार यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर रामपुरा फ्लाईओवर के समीप ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया था। ड्रेनेज सिस्टम को बाधित करने वाले पेट्रोल पंप व ढाबा संचालकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। हाइवे किनारे नाले के अब भी बुरे हालात हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *