अन्तर-राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला लोको पायलट ने ट्रेन का संचालन किया
अंतर-राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन से ग्वालियर तक महिला लोको पायलट द्वारा ट्रेन संख्या 11108 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का संचालन किया गया। ट्रेन को अपर मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके उन्होंने कहा कि कभी इस समाज को पुरुषों की प्रधानता वाला समाज कहा जाता था। आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। जमीन से लेकर आसमान और अंतरिक्ष तक महिलाओं की धमक है।
अंतर-राष्ट्रीय महिला दिवस पर इसका उदाहरण प्रस्तुत करते हुए रेलवे लोको पायलट पूनम शाक्या व सहायक लोको पायलट सृष्टि साहू ने वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन से ग्वालियर तक ट्रेन संख्या 11108 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का संचालन किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक व परिचालन आर डी मौर्य सहित अन्य अधिकारी व स्टाफ के लोगों की उपस्थिति में उन्हें हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।




