एडवांस टैक्स के विरोध में सब्जी मंडियों में रही हड़ताल

हरियाणा सरकार के सब्जी मंडी के आढ़तियों पर लगाए गए नए टैक्स और एडवांस टैक्स के विरोध में बुधवार को फरीदाबाद की सब्जी मंडियां बंद रहीं। मंडियों में हड़ताल के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रणबीर सिंह ने बताया कि अभी तक एक प्रतिशत मार्केट टैक्स और एक प्रतिशत एचआरडीएफ लिया जाता था, लेकिन अब नए नोटिफिकेशन के मुताबिक 14 स्लैब बनाए गए हैं, जिसके चलते एडवांस में यह टैक्स भरना होगा। उन्होंने कहा कि अगर पूरे साल काम कम होता है तो पैसा वापसी का कोई प्रावधान ही नहीं है। अगर काम ज्यादा होता है तो उसी मुताबिक और टैक्स देना होगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में टैक्स को वापस ले लिया गया था, लेकिन कोरोना काल में हरियाणा की वर्तमान सरकार ने इस टैक्स को फिर से लेना शुरू कर दिया था। अब टैक्स को एडवांस और बढ़ाकर लिए जाने व नए स्लैब लेने से आढ़ती परेशान हैं, जिसके चलते इस हड़ताल का आह्वान किया गया है। रणबीर ने कहा कि अगर सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी हो सकती है। इसी के चलते आज मंडियों में भारी भीड़ है, लोग एडवांस में सब्जी और फल खरीद रहे हैं।
