• July 25, 2025

मंत्री परमार के मुख्य आतिथ्य में आज “जनपद संस्कृत सम्मेलन”

 मंत्री परमार के मुख्य आतिथ्य में आज “जनपद संस्कृत सम्मेलन”

उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार के मुख्य में आज (रविवार को) प्रातः 11 बजे भोपाल के वैशालीनगर स्थित राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में “जनपद संस्कृत सम्मेलन” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में नृत्य, संस्कृत नाटक, वास्तु प्रदर्शनी एवं विज्ञान प्रदर्शनी सहित विविध गतिविधियां होंगी।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने बताया कि कार्यक्रम महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान एवं संस्कृत भारती मध्यभारत, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष भरत बैरागी, संस्कृत भारती मध्यक्षेत्र के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रमोद पंडित, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर के निदेशक प्रो. रमाकांत पांडेय, करुणाधाम आश्रम के पं. सुदेश शांडिल्य, संस्कृत भारती के प्रांताध्यक्ष एवं अपर संचालक पशुपालन विभाग सीहोर डॉ. अशोक भदौरिया सहित विभिन्न अधिकारी-पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *