• October 17, 2025

हिसार: एडीजीपी से मिलकर पति की हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग

 हिसार: एडीजीपी से मिलकर पति की हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग

 नजदीकी गांव सातरोड निवासी महिला सुदेश ने हिसार रेंज के एडीजीपी से मिलकर उसके पति की हत्या करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। महिला का आरोप है कि सदर पुलिस को शिकायत दे दिए जाने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

सातरोड़ निवासी महिला सुदेश पत्नी पवन ने शनिवार को अपनी शिकायत में बताया कि गत 19 अगस्त को उसके पति पवन लगभग 6:10 बजे 10 मिनट में आने की कहकर गए थे। उसने अपने पति के पास फोन किया तो उन्होंने फोन भी नहीं उठाया। रात्रि में करीब आठ बजे उनसे फोन पर बात हुई तो उन्होंने पांच मिनट में आने की बात कही। जब काफी इंतजार के बाद वे नहीं आए और न ही फोन उठाया तो वह अपने बेटे के साथ उन्हें ढूंढने के लिए घर से निकली। सुदेश ने बताया कि गांव के श्मशान घाट पर उसका पति पवन व बसाउ उर्फ नेतराम वहां पर शराब पी रहे थे और वहीं पर मोहित पुत्र नेतराम भी था। जब उसने अपने पति पवन को घर चलने के लिए कहा तो बसाउ ने 15-20 में पवन को घर छोड़ देने की बात कही। इसके बाद जब पूरी रात उसका पति पवन घर नहीं आया तो वे सुबह-सुबह ही उसे ढूंढने के लिए गए तो उन्होंने देखा कि श्मशान घाट में उनका पति मृत अवस्था में पड़ा था और पास ही शराब की बोतल थी और दाहिने हाथ में एक इंजेक्शन लगा हुआ था। सुदेश ने कहा कि उन्हें पूरा शक है कि उनके पति को शराब के नशे में जहर का इंजेक्शन लगाकर मारा गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *