मणिपुर में 20 करोड़ 40 लाख की बर्मीज सुपारी जब्त
मणिपुर को सुरक्षित गलियारे के रूप में इस्तेमाल करते हुए पड़ोसी देश म्यांमार से भारत में अवैध बर्मीज सुपारी की आपूर्ति आज भी जारी है। खुफिया जानकारी के आधार पर असम राइफल्स ने पिछले दो दिनों में मणिपुर में लगभग 20 करोड़ 40 लाख रुपये की बर्मीज सुपारी जब्त की है।
असम राइफल्स ने भारत-म्यांमार सीमा पर कामजोंग जिले के फाइकोह इलाके में छापेमारी के दौरान बर्मीज सुपारी के 17 सौ बोरे जब्त किए। चार ट्रकों से जब्त सुपारी का वजन 1 लाख 70 हजार किलोग्राम है। जब्त सुपारी का बाजार मूल्य करीब 20 करोड़ 40 लाख रुपए है।
असम राइफल्स ने अवैध सुपारी के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। म्यांमार से मिजोरम के रास्ते अन्य राज्यों में परिवहन के लिए बर्मीज सुपारी का स्टॉक किया गया था। जब्त सुपारी को बाद में केंद्रीय सीमा शु




